Tuesday, July 31, 2018

1400 साल पुरानी मूर्ति का किया गया सीटी स्कैन तो देखकर चौंक गये लोग,

हाल ही में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई जिस पर किसी को भी आसानी से यकीन नहीं होगा| नेदरलैंड में स्थित ड्रेन्ट्स म्यूजियम  में वैज्ञानिकों को खुदाई के दौरान एक मूर्ति मिली | शोध से यह पता चला कि यह मूर्ति लगभग 1400 वर्ष पुरानी है | लेकिन इस प्रतिमा में कुछ तो अजीब था, जिसे और गहराई में जानने के लिए वैज्ञानिकों ने इसका सीटी स्कैन किया | लेकिन इस स्कैन में जो कुछ भी उन्हें दिखा वह हैरान कर देने वाला था |



इस धातु की मूर्ति के अन्दर एक बौद्ध भिक्षु का शरीर था | आगे जांच करने पर पता चला कि इसे बनाते समय भिक्षु के शरीर के ऊपर गर्म धातु को डालकर तैयार किया गया था | वैज्ञानिकों ने इसपर और शोध किये और उनकी सभ्यता को और करीब से जानने की कोशिश की |

शोधकर्ताओं के अनुसार यह उस समय के किसी विख्यात भिक्षु का मृत शरीर है जिसे इस प्रक्रिया से होकर इसलिए गुज़ारा गया ताकि यह आने वाले हज़ारों वर्ष तक इसी अवस्था में बिलकुल ठीक रह सके| बौद्ध भिक्षु आज भी खुद में कई रहस्यों को संजोए हुए हैं | उन्होंने अपनी तपस्या के बल पर कुछ ऐसी शक्तियां भी प्राप्त की हैं जो कि आज भी विज्ञान के लिए बिलकुल एक रहस्य ही है |

आप इस मूर्ति के बारे में इन्टरनेट से और भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | कुछ नामी अखबारों ने भी इस शोध की रिपोर्ट को प्रकाशित किया है जिसे आप आसानी से सर्च करके प्राप्त कर सकते हैं |

No comments:

Post a Comment