दोस्तों दुनिया में आज के समय में सोशल मीडिया फेमस होने का जरिया बन गया है, जिस कारण से लोग रातों-रात सुपर स्टार बन जाते है दोस्तों वजह कोई भी हो सकती है।
दोस्तों कभी-कभी ये छोटे-छोटे शौक या जिद इंसान को कहां से कहाँ पहुंचा देती हैं। दोस्तों आज हम ऐसी ही एक मिसाल पेश करने वाले दुनिया के एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहा हूँ। जो दुनिया में अपने लम्बे नाखूनों के कारण ही मशहूर हो गया हैं। और इन्होंने अपने नाख़ून लगभग 62 साल से नहीं काटे हैं इनका नाम 2016 में गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज किया जा चुका है।
जी हाँ दोस्तों आज हम श्रीधर चिल्लई की बात कर रहा हूँ ।इनका जन्म 1937 को पुणे, बॉम्बे में हुआ था ।दोस्तों यह 1952 से ही अपने बांये हाथ के नाखूनों को काटना बंद कर दिया था। दोस्तों अब इनके नाखून की लम्बाई 909.9 सेंटीमीटर है। लेकिन अब इन्होंने अपने नाखूनों को संग्रहालय में दान करने का मन बना लिया है। क्योंकि श्रीधर अब 81 साल के हो गये हैं।
दोस्तों श्रीधर चिल्लई जब स्कूल में पढ़ते थे तभी से इन्होंने अपने बाएं हाथ के नाखून काटना बंद कर दिए थे। दोस्तों श्रीधर के अनुसार जब इनके नाखून जरूरत से ज्यादा लम्बे हो गए थे तो इन्हें काफी कठिनाईयों का भी सामना करना पड़ा और दैनिक कार्यों में भी दिक्कत आने लगी लेकिन इन्होंने अपने इस सौख को नहीं त्यागा।
दोस्तों हमारी यह जानकारी आप को कैसी लगी हमें कमेन्ट द्वारा जरूर बताएं और इसी तरह की और भी जानकारियों के लिए हमें फालो करें और साथ ही हमें लाइक करें, इसके साथ ही शेयर करना न भूलें।
दोस्तों कभी-कभी ये छोटे-छोटे शौक या जिद इंसान को कहां से कहाँ पहुंचा देती हैं। दोस्तों आज हम ऐसी ही एक मिसाल पेश करने वाले दुनिया के एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहा हूँ। जो दुनिया में अपने लम्बे नाखूनों के कारण ही मशहूर हो गया हैं। और इन्होंने अपने नाख़ून लगभग 62 साल से नहीं काटे हैं इनका नाम 2016 में गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज किया जा चुका है।
जी हाँ दोस्तों आज हम श्रीधर चिल्लई की बात कर रहा हूँ ।इनका जन्म 1937 को पुणे, बॉम्बे में हुआ था ।दोस्तों यह 1952 से ही अपने बांये हाथ के नाखूनों को काटना बंद कर दिया था। दोस्तों अब इनके नाखून की लम्बाई 909.9 सेंटीमीटर है। लेकिन अब इन्होंने अपने नाखूनों को संग्रहालय में दान करने का मन बना लिया है। क्योंकि श्रीधर अब 81 साल के हो गये हैं।
दोस्तों श्रीधर चिल्लई जब स्कूल में पढ़ते थे तभी से इन्होंने अपने बाएं हाथ के नाखून काटना बंद कर दिए थे। दोस्तों श्रीधर के अनुसार जब इनके नाखून जरूरत से ज्यादा लम्बे हो गए थे तो इन्हें काफी कठिनाईयों का भी सामना करना पड़ा और दैनिक कार्यों में भी दिक्कत आने लगी लेकिन इन्होंने अपने इस सौख को नहीं त्यागा।
दोस्तों हमारी यह जानकारी आप को कैसी लगी हमें कमेन्ट द्वारा जरूर बताएं और इसी तरह की और भी जानकारियों के लिए हमें फालो करें और साथ ही हमें लाइक करें, इसके साथ ही शेयर करना न भूलें।
No comments:
Post a Comment