Monday, July 30, 2018

श्री राधे ..!! जी करता है मचल जाऊँ वृन्दावन आने के लिये

श्री राधे ..!!
जी करता है मचल जाऊँ वृन्दावन आने के लिये
..!
भाग कर तेरे चरणों से लिपट जाऊँ हमेशा के लिये...!
लगता है प्यारे सुनकर भी अनसुना कर देते हो तुम...;
करदो ऐसी कृपा मेरे सावरे मेरा हृदय ही बन जाये वृन्दावन हमेशा के लिये

No comments:

Post a Comment