वियतनाम में एक बेहद अनोखा फुट ओवर ब्रिज बनाया गया है. सेंट्रल वियतनाम के डा नांग में बा ना हिल्स पर स्थित द गोल्डेन ब्रिज सिर्फ 'दो बड़े हाथों' पर टिका हुआ है. इसे दुनिया के सबसे अनोखे और अजीब स्ट्रक्चर में एक माना जा रहा है. (
जून में इस पुल को आम लोगों के लिए खोला गया है. यह 150 मीटर लंबा है और समुद्र तल से 1400 मीटर (करीब 4600 फीट) की ऊंचाई पर है
पुल के ऊपर से खूबसूरत पहाड़ी नजर आती है. करीब एक साल में इसे तैयार किया गया है.
इस क्षेत्र में फ्रेंच गांवों से मिलते-जुलते घर और बगीचे हैं. यहां 5.8 किमी लंबा केबल कार ट्रैक भी है. कभी यह दुनिया का सबसे लंबा और ऊंचा ट्रैक होता था.
द गोल्डेन ब्रिज की शुरुआती डिजायन टीए लैंडस्केप आर्किटेक्चर ने तैयार की थी.
जून में इस पुल को आम लोगों के लिए खोला गया है. यह 150 मीटर लंबा है और समुद्र तल से 1400 मीटर (करीब 4600 फीट) की ऊंचाई पर है
पुल के ऊपर से खूबसूरत पहाड़ी नजर आती है. करीब एक साल में इसे तैयार किया गया है.
इस क्षेत्र में फ्रेंच गांवों से मिलते-जुलते घर और बगीचे हैं. यहां 5.8 किमी लंबा केबल कार ट्रैक भी है. कभी यह दुनिया का सबसे लंबा और ऊंचा ट्रैक होता था.
द गोल्डेन ब्रिज की शुरुआती डिजायन टीए लैंडस्केप आर्किटेक्चर ने तैयार की थी.
No comments:
Post a Comment