यूरोपीय कंपनियों का आगमन
समुद्र के रास्ते भारत की खोज किसने की ?
वास्कोडिगामा (17 मार्च,1498 ई.)
किसने भारत और यूरोप के बीच नए समुद्र मार्ग की खोज की ?
वास्कोडिगामा
वास्कोडिगामा सबसे पहले भारत के किस बंदरगाह पर पहुंचा ?
पश्चिमी तट पर स्थित कालीकट बंदरगाह
भारत में प्रथम पुर्तगाली वायसराय बनकर कौन आया ?
1505 ई. में फ्रांसिस्को द अल्मेडा ।
किसने और कब बीजापुर के युसुफ आदिल शाह से गोवा को जीता ?
अलफांसो द अल्बुकर्क (पुर्तगाली वायसराय) ने 1510 ई. में गोवा को जीता ।
पुर्तगालियों ने अपनी व्यापारिक कोठी कहां खोली ?
कोचिन
पुर्तगालियों के बाद भारत में कौन यूरोपी आए ?
डच
पहला डच यात्री कौन था जो भारत पहुंचा ?
कार्नेलियन हाऊटमैन
डचों ने अपनी पहली कारोबारी फैक्ट्री कब और कहां लगाई ?
1605 ई. में मसूलीपट्टनम में ।
डचों ने कहां अपने सोने के सिक्के को ढाला और बाद में उसे समस्त गतिविधियों का केंद्र बनाया ?
पुलीकट
किसने भारत में पहली बार औद्योगिक वेतनभोगी रखने शुरू किए ?
डच
डचों का भारत में अंतिम रुप से पतन कब शुरु हुआ ?
1759 ई. में वेदरा युद्ध से । यह युद्ध अंग्रेजों और डचों के बीच हुआ ।
ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई ?
31 दिसंबर 1600 ई.
किसने ईस्ट इंडिया कंपनी को अधिकार-पत्र प्रदान किया ?
इंगलैंड की रानी एलिजाबेथ प्रथम
शुरू में ईस्ट इंडिया कंपनी के कितने साझीदार थे ?
217
ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला गवर्नर कौन था ?
टॉमस स्मिथ
मुगल दरबार में जाने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था ?
कैप्टन हॉकिन्स
अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्ट्री कहां खोली ?
सूरत (1608 ई. में)
भारत में अंग्रेजों ने सबसे पहले अपनी व्यापारिक कोठी की स्थापना कब और कहां की ?
1611 ई. में मुसलीपट्टम में ।
किसने ईस्ट इंडिया कंपनी को बिना कर दिए बंगाल में व्यापार का अधिकार प्राप्त किया ?
फर्रूखसियर
फोर्ट विलियम की स्थापना किसने की ?
फर्रूखसियर
बंगाल पर राजनीतिक रूप से अंग्रेजों ने अपना वर्चस्व कब और कैसे कायम किया ?
1757 ई. में पलासी के युद्ध के बाद ।
पलासी के युद्ध किसकी पराजय हुई थी ?
बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला
ईस्ट इंडिया कंपनी ने दिल्ली पर कब नियंत्रण किया ?
1764 में बक्सर युद्ध तथा 1765 में इलाहाबाद की संधि के बाद ।
ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन को भारत से समाप्त कर क्राउन का सीधा शासन कब आरंभ किया गया ?
1857 ई. के विद्रोह के बाद 1861 ई. में ।
कोलकाता शहर की नींव किसने रखी ?
जॉर्ज चारनौक
भारत में फ्रांसीसियों की प्रथम कोठी कब और कहां बनी ?
सूरत (1668 ई. में)
किसकी मदद से फ्रांसीसियों ने भारत में पहली व्यापारिक कोठी बनाई ?
फ्रैंको कैरों
पांडिचेरी की स्थापना किसने और कब की ?
1674 ई. में फ्रांसिस मार्टिन ने ।
अंग्रेजों ने पांडेचेरी को फ्रांसीसियों से कब छीना ?
1761 ई.
भारत का फ्रांसिसी गर्वरनर कौन था ?
डुप्ले
प्रथम कर्नाटक का युद्ध किससे प्रभावित था ?
उत्तराधिकार युद्ध
किस युद्ध में फ्रांसीसी गर्वरन डुप्ले को अंग्रेजों ने हराया ?
कर्नाटक का दूसरा युद्ध
किस संधि के बाद कर्नाटक का दूसरा युद्ध विराम हुआ ?
पांडेचेरी की संधि
किस युद्ध में अग्रेजों ने फ्रांसिसी सेना को बुरी तरफ हराया ?
1760 ई. में वांडिवाश की लड़ाई में । इस लड़ाई का नेतृत्व आयरकूट ने किया था ।
निकोबार द्वीप पर से अपने अधिकार किसने अंग्रेजों को बेच दिए ?
डेनिश कंपनी ने 1868 ई. में ।
No comments:
Post a Comment