Tuesday, July 31, 2018

ईरान का रहने वाला अमु हाजी 80 साल का है और वह कहता है कि वह पिछले 60 सालों से नहीं नहाया है

आज हम आपको एक ऐसे इंसान से मिलवा रहे हैं जो दुनिया का सबसे घिनौना और गंदा इंसान है| ईरान का रहने वाला अमु हाजी 80 साल का है और वह कहता है कि वह पिछले 60 सालों से नहीं नहाया है हाजी यह भी कहता है कि उसने 60 साल से अपने शरीर पर पानी की एक बूंद तक नहीं डाली क्योंकि पानी डालने से उसको डर लगता है| उसका कहना है कि अगर वह नहायेगा तो बीमार हो जाएगा|


हाजी अपने खाने-पीने की चीजे भी साफ सुथरी नहीं रखता क्योंकि उसको साफ सुथरा खाना पसंद नहीं है| एक रिपोर्ट के अनुसार वह जानवरों का सड़ा गला मांस खाता है पीने के लिए गंदे पानी का इस्तेमाल करता है|हाजी जब आराम करने का मन करता है तो वह सिगार पीता है और यह सिगार कोई आम सिगार नहीं होती क्योंकि इसमे तंबाकू की जगह जानवरों का मल-मूत्र भरा होता है|


हाजी अपने आप को दूसरों की कब्र में लेटा देख बहुत खुश होता है क्योंकि वह जमीन में गड्ढा खोदकर सोता है इसके अलावा वे इंट के बनाए हुए गुफा में भी सोता है|हाजी को बाल रखने से भी बहुत परहेज है जब उसके सर पर बाल बड़े हो जाते हैं तो वह इन्हें जला देता है| वह हमेशा फटे और गंदे कपड़े पहनना पसंद करता है| सर पर वह हमेशा हेलमेट पहनता है जिससे उसको ठंड का कम एहसास होता है|




एक रिपोर्ट के अनुसार हाजी शुरुआत से ही ऐसा नहीं था लेकिन उसकी जिंदगी में कुछ ऐसे पल आए जिसके बाद वह ऐसा हो गया| अपनी शक्ल शीशे में देखता है तो उसे अपना चेहरा काफी सुंदर और प्रिय लगता है|उसे ऐसे गंदे रहना ही पसंद है तो दोस्तों यह एक अनोखा इंसान जो कि दुनिया का सबसे गंदा इंसान है|

No comments:

Post a Comment