Tuesday, July 31, 2018

पानी में ज्यादा समय तक रहने से आपकी उंगलियां भी ऐसी हो जाती हैं तो इसे नजरअंदाज ना करें

कई बार बहुत लोग पानी में ज्यादा देर तक काम करने हैं जिससे हाथों की अंगुलियों में सिकुड़न आ जाती है । आज के इस आर्टिकल में इसी विषय पर चर्चा की जा रही है । अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो इसे नजरअंदाज ना करें ।
डॉक्टरों के अनुसार शरीर की संरचना के अनुसार जब शरीर की त्वचा पानी के संपर्क में रहती है तो अंदर की नसों में सिलवटें पड़ने लगती है जिससे बाहर भी त्वचा पर यह सिलवटें उभरने लगती है । पानी से हटने के थोड़े समय बाद यह अपने वास्तविक स्थिति में आ जाती है । जिसका मुख्य कारण हमारे शरीर का नर्वस सिस्टम है ।
हाथों की नसें पानी के संपर्क में ज्यादा देर तक रहने पर सिकुड़ने लगती है जो बाहरी रुप से भी प्रत्यक्ष होने लगती है । शरीर का नर्वस सिस्टम , सांस लेने की प्रक्रिया , हमारी धड़कन और पसीने के निकलने की प्रक्रिया को भी कंट्रोल करता है ।यह सारी क्रियाएं शरीर के लिए बहुत आवश्यक है । शरीर के ये लक्षण अच्छे स्वास्थ्य को दर्शाते है इसलिए पानी के संपर्क में हाथों पर सलवटें पड़ना स्वभाविक बात है उससे घबराना नहीं चाहिए ।

No comments:

Post a Comment