1- अरुणा शानबाग रेप केस
1973 में हुआ देश का पहला और सबसे चिर्चित रेप केस अरुणा शानबाग रेप केश है। इस केस में मुंबई की एक अस्पताल में काम करने वाली नर्स अरुणा का अस्पताल के ही एक सफाई कर्मचारी सोहनलाल भर्था वालमीकि ने सोडोमी (अप्राकृतिक सेक्स) रेप किया था। लेकिन उस वक्त सोडोमी कानून में अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया था जिससे सोहनलाल पर रेप का केस नहीं दर्ज हो सका था। हालांकि अरुणा रेप के आरोपी सोहनलाल के खिलाफ लूट और हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कियास गया था जिसके तहत उसे मात्र सात साल की जेल हुई। सात साल जेल में गुजारने के बाद सोहनलाल बेखौफ अपनी जिदगी जी रहा है।
की 42 साल कोमा में रहने के बाद सोमवार को मौत हो गई। लेकिन अरुणा देश की अकेली ऐसी रेप पीड़िता नहीं जिसकी चर्चा देश दुनिया के मीडिया में हुई हो बल्कि 2012 में हुए दिल्ली रेप समेत कई ऐसे बलात्कार सामने आ चुके हैं जिसने देश को झकझोर कर रख दिया था।
समय गुजरने के साथ देश अपने साथ हुए अत्याचारों को कैसे भूल जाता है यह अंदाजा आपको आजाद भारत के इन 10 क्रूरतम रेप केसों को जानकर हो सकता है।
की 42 साल कोमा में रहने के बाद सोमवार को मौत हो गई। लेकिन अरुणा देश की अकेली ऐसी रेप पीड़िता नहीं जिसकी चर्चा देश दुनिया के मीडिया में हुई हो बल्कि 2012 में हुए दिल्ली रेप समेत कई ऐसे बलात्कार सामने आ चुके हैं जिसने देश को झकझोर कर रख दिया था।
समय गुजरने के साथ देश अपने साथ हुए अत्याचारों को कैसे भूल जाता है यह अंदाजा आपको आजाद भारत के इन 10 क्रूरतम रेप केसों को जानकर हो सकता है।
No comments:
Post a Comment