एक बात बताते हैं संतलोग बहुत ही रहस्यमय
कहते हैं कि जब कोई रसिक भक्त,कृष्ण विरह में रोते हैं, तब हमारी आँख से निकले एक-एक आंसू रुपी मोती की श्री जी माला बनाती है और उस माला को कृष्ण जी को पहनाती है। उस अश्रु की माला को कृष्ण जी धारण करते हैं और जब उसका भार बहुत बढ़ जाता है तो प्यारे कान्हा जी, राधा जी से कहते हैं, हे राधे-- अब इस भक्त के विरह भार को मैं सहन नहीं कर पा रहा। अब तुम अपने भक्त पर कृपा करो और अपनी शरण में ले लो और स्वामिनी राधे हमें अपनी शरण में ले लेती हैं।
हे राधे जी हमारे शरीर का बंटवारा कर दो,तन को जग मे ओर मन को वृंदावन मे रख दो।हर-पल पुकारते रहें हम श्री राधा नाम ऐसी कृपा किशोरी जु हम पर कर दो!!
श्री राधे .....
हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे।
हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे ।।
No comments:
Post a Comment