Friday, August 31, 2018

*धोबी की कपडो से कोई दुश्मनी नहीं होती फिर भी वह कपडो को पत्थर पर मारता है,



*धोबी की कपडो से कोई दुश्मनी नहीं होती फिर भी वह कपडो को पत्थर पर मारता है, डंडे भी मारता है क्योंकि उसको कपडो से मैल निकालनी होती है*।
*जब मैल निकल जाती है तो कपडो को आराम से साफ जगह पर तह लगा कर रख देता है*।।।

*ठीक उसी प्रकार हमारा "ईश्वर" , "माता-पिता", अध्यापक व "बडा भाई" अगर हमको कोई दन्ड देते है, कष्ट देते हैं, समझाते है, गुस्सा होते हैं या और किसी तरह की सजा देते हे तो हमारे अवगुण दूर करने के लिए या हमारा जीवन सुधारने के लिए देते हैं*।।

*यह"सच्चाई"सदैव याद रखना"* ।।

No comments:

Post a Comment