Wednesday, August 15, 2018

*मिलना सब से बन्दे प्रेम और प्यार से,* *एक दिन जाना होगा झूठे संसार से ।*

*मिलना सब से बन्दे प्रेम और प्यार से,*
*एक दिन जाना होगा झूठे संसार से ।*

*अपनी अदालत में मालिक बुलाएगा,*
*उसके फैसले से तुझको कौन बचाएगा ।*
*आँसू बहायेगा तू कर्मो की मार से,*
*एक दिन जाना होगा, झूठे संसार से ॥*

No comments:

Post a Comment