Thursday, August 2, 2018

जो प्रेम गली में आया ही नहीं, प्रीतम का ठिकाना क्या जाने..!!


जो प्रेम गली में आया ही नहीं,
प्रीतम का ठिकाना क्या जाने..!!
:
जिसने कभी प्रीत लगाई नहीं,
वो प्रीत लगाना क्या जाने..!!
:
मीरा थी दीवानी मोहन की,
संसार दीवाना क्या जाने..!!
:
जिस दिल में न पैदा दर्द हुआ
वो पीर पराई क्या जाने..!!
.     'जय श्री कृष्ण'

No comments:

Post a Comment