Saturday, August 18, 2018

कबीर के दोहे(अनुभव) कागत लिखै सो कागदी, को व्यहाारि जीव आतम द्रिष्टि कहां लिखै, जित देखो तित पीव।

कबीर के दोहे(अनुभव)

कागत लिखै सो कागदी, को व्यहाारि जीव
आतम द्रिष्टि कहां लिखै, जित देखो तित पीव।

अर्थ :
कागज में लिखा शास्त्रों की बात महज दस्तावेज है। वह जीव का व्यवहारिक अनुभव नही है।
आत्म दृष्टि से प्राप्त व्यक्तिगत अनुभव कहीं लिखा नहीं रहता है। हम तो जहाॅ भी देखते है अपने प्यारे परमात्मा
को ही पाते हैं।

No comments:

Post a Comment