Thursday, August 2, 2018

सावन रे सावन तोहे लाख बधाई

सावन रे सावन तोहे लाख बधाई
,
फिर याद किसी की आई !
रिम झिम बरसें पावस बदरा !
पहन पहन बूंदों के गजरा !
कजरारी आंखन के साजन
अब क्यों देर लगाई !
सावन रे सावन.....

🙏💞जय श्री राधे कृष्णा जी💞🙏
💞🌺💞🌺💞🌺💞🌺💞
आई याद प्रीतम बिन सूनी !
पीर हुई ह्रदय की दूनी !
तुम बिन चंदा, तुम बिन रसिया
रैन भई दुखदायी !
सावन रे सावन.....

मोर पंख वाले हर बाधा !
तू मेरो मोहन मैं तेरी राधा !
दासी तेरी मोहन प्यारे
खेलें आँख मिचौली !
सावन रे सावन...

श्री राधे.!!🙏🙏

No comments:

Post a Comment