कल्पना चावला का नाम तो सभी ने सुना ही होगा. 14 साल पहले एक हादसे में उसकी मौत हो गयी थी. अंतरिक्ष मे जाना कल्पना चावला का सपना था.
जिस दिन कल्पना चावला ने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी. उसी दिन उनकी मौत तय हो गयी थी. सिर्फ कल्पना चावला ही नही, उनके साथ गए 6 लोगो की मौत भी पहले ही तय हो गयी थी.
नासा को सब पता था, लेकिन उसने किसी को कुछ नही बताया. नासा को कोलंबिया स्पेस शटल के उड़ान भरते ही पता चल गया था, की वो सुरक्षित धरती पर नही उतरेगा. फिर भी नासा ने कल्पना चावला को इसकी जानकारी नही दी.
इस बात का खुलासा मिशन कोलंबिया के प्रोग्राम मैनेजर ने किया है. नासा ने इस बात को अंतरिक्ष यात्रियों ओर उनके परिवार से छुपाए रखा.
जिस दिन कल्पना चावला ने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी. उसी दिन उनकी मौत तय हो गयी थी. सिर्फ कल्पना चावला ही नही, उनके साथ गए 6 लोगो की मौत भी पहले ही तय हो गयी थी.
नासा को सब पता था, लेकिन उसने किसी को कुछ नही बताया. नासा को कोलंबिया स्पेस शटल के उड़ान भरते ही पता चल गया था, की वो सुरक्षित धरती पर नही उतरेगा. फिर भी नासा ने कल्पना चावला को इसकी जानकारी नही दी.
इस बात का खुलासा मिशन कोलंबिया के प्रोग्राम मैनेजर ने किया है. नासा ने इस बात को अंतरिक्ष यात्रियों ओर उनके परिवार से छुपाए रखा.
No comments:
Post a Comment